पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम का लंदन में निधन, नवाज और उनकी बेटी रावलपिंडी के जेल में हैं बंद
कुलसुम नवाज (Photo Credits: ANI)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का मंगलवार को निधन हो गया है. 68 वर्षीय शरीफ की पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही थी और उन्हें मंगलवार सुबह से जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया था. कुलसुम का लंदन के हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक में जून 2014 से ही इलाज चल रहा था.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ और नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज ने कुलसुम नवाज की मृत्यु की खबर की पुष्टि की है. कुलसुम नवाज लिम्फोमा (गले) कैंसर से पीड़ित थी. इसी साल 15 जून को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उनकी तबियत और भी ज्यादा ख़राब हो गई थी.

रावलपिंडी जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी ने अपने लाहौर एनए-120 उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. पनामा पेपर मामले में 28 जुलाई को शीर्ष अदालत द्वारा शरीफ को अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

एवेनफील्ड मामले में जेल की सजा का सामना करने के लिए पाकिस्तान लौटने से पहले नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में मरियम और नवाज लंदन के अस्पताल में भर्ती कुलसुम नवाज को भीनी विदाई देते दिख रहे हैं जो संभवत: बेहोशी का हालत में नजर आ रही हैं. भ्रष्टाचार के मामलें में नवाज को 10 साल, मरियम को सात जबकि उनके पति को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है.