अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर एक बार फिर किसी महिला ने आरोप लगाया है. इस बार यह आरोप ट्रंप के 2016 के राष्ट्रपति अभियान की एक कर्मचारी अल्वा जॉनसन (Alva Johnson) ने लगाया है. अल्वा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ केस भी दायर किया है. अल्वा का कहना है कि चुनाव से पहले फ्लोरिडा की रैली में मेरी अनुमति के बिना मुझे जबरन किस करने की कोशिश की. अल्वा ने वाशिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं अभी भी उनके होंठ मेरे चेहरे के तरफ आते देख सकती हूं. अल्वा ने कहा कि मैंने तुरंत इसका विरोध किया. मुझे उनसे इस तरह की कोई उम्मीद नहीं थी.
43 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे किस करने के लिए झुके. अल्वा ने दावा किया कि उस समय मैंने विरोध में अपना सर घुमा लिया जिससे ट्रंप के होंठ मेरे मुहं पर आ गए. महिला ने बताया कि यह सब टम्पा में एक रैली के दौरान 24 अगस्त 2016 को घटित हुआ. व्हाइट हाउस (White House) द्वारा महिला के इन सभी आरोपों को खारिज किया गया है. अपने एक बयान में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स (Sarah Sanders) ने कहा कि आरोप बेहद बेतुके हैं. उन्होंने कहा ऐसा कुछ भी नहीं नहीं हुआ.
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं जब अमेरिकी राष्ट्रपति पर इस तरह के आरोप लग रहें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति बनने से पहले करीब 20 सालों तक डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ने मिस यूनिवर्स आर्गनाइजेशन को चलाया था. इस दौरान कई सुंदरियों ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक हरकतें करने के आरोप लगाए थे.