Los Angeles Wildfires: अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स में बेकाबू हुई आग! हॉलीवुड हस्तियों के घर जलकर खाक, अग्निकांड में 5 लोगों की मौत (Watch Video)

कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजिल्स शहर में मंगलवार से शुरू हुए जंगल की आग ने तबाही मचाई है. इन आग की लपटों ने कई मशहूर हस्तियों के घर भी जला दिए हैं.

Photo- X/@AjitSinghRathi

Los Angeles Wildfires: कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजिल्स शहर में मंगलवार से शुरू हुए जंगल की आग ने तबाही मचाई है. इन आग की लपटों ने शहर के प्रतिष्ठित पेसिफिक पलिसेड्स, पासाडेना और ऑल्टाडेना जैसे इलाकों को अपनी चपेट में लिया, जहां कई मशहूर हस्तियों के घर भी हैं. बुधवार शाम तक, आग ने हॉलीवुड हिल्स तक पहुंचने के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में 2,000 से ज्यादा इमारतों को नष्ट कर दिया. इस भीषण आग में पांच लोगों की मौत की खबरें हैं.

कैलिफ़ोर्निया के इस जंगल की आग को 'सांता ऐनास' जैसे शक्तिशाली और शुष्क हवाओं ने और बढ़ा दिया है, जिससे आग को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया है. अब तक आग ने लगभग 42 वर्ग मील का इलाका जला दिया है, जो लगभग सैन फ्रांसिस्को शहर के बराबर है.

ये भी पढें: America: लॉस एंजिल्स के जंगलों की भयानक आग 10 हजार एकड़ में फैली, 5 की मौत

अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स में बेकाबू हुई आग

बाइडेन ने अपनी अंतिम विदेश यात्रा रद्द की

इस भीषण स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी अंतिम विदेश यात्रा को रद्द कर दिया और कैलिफ़ोर्निया में राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्णय लिया. वहीं, अग्निशमनकर्मियों को राहत मिली है, क्योंकि मंगलवार को लगी हवाओं में अब थोड़ी कमी आई है, जिससे आग पर काबू पाने में मदद मिल रही है. पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में कम बारिश हुई है, जिससे गर्मी और सूखा बढ़ा है.

करीब 1,00,000 लोग घरों से विस्थापित

आग के फैलने के कारण करीब 1,00,000 लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं. राहत कार्य अभी भी जारी हैं. अधिकारियों का कहना है कि हर संभव कोशिश की जा रही है ताकि और नुकसान न हो.

Share Now

\