China: पालतू बिल्ली ने घर में लगा दी आग, 11 लाख का सामान जलकर हुआ राख!
Photo- Pixabay

China: चीन के सिचुआन प्रांत में एक बिल्ली की वजह से उसके मालिकिन को 1 लाख युआन यानी करीब 11 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्ली ने गलती से किचन में रखे एक इंडक्शन कुकर को ऑन कर दिया था, जिसकी वजह से घर में आग लग गई. हालांकि, समय रहते दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इसके बाद अपार्टमेंट के मैनेजमेंट स्टाफ ने बिल्ली के मालिकिन डंडन को फोन करके इस आगजनी की सूचना दी.

घर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद महिला भागी-भागी अपने अपार्टमेंट पहुंची. वहां जाकर उसने देखा कि फ्लैट में काफी ज्यादा नुकसान हो गया है, लेकिन बिल्ली बिल्कुल सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों ने फहराया फिलिस्तीनी झंडा, 900 लोगों को किया गया गिरफ्तार (Watch Video)

इस अग्निकांड को लेकर बिल्ली की मालिकिन डंडन का कहना है कि उसकी बिल्ली जिंगौडियाओ किचन में खेल रही थी और तभी उसने गलती से इंडक्शन कुकर के टच पैनल पर पंजा रख दिया होगा. इसकी वजह से कुकर ऑन हो गया और यह हादसा हो गया. इससे उसे करीब 11 लाख का नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई के लिए बिल्ली की मालिक अब उसे टिकटॉक पर लाइव स्ट्रीम में बैठा रही है.