FDA ने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक COVID वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को दी मंजूरी
एफडीए (Photo Credits: Twitter)

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक की COVID वैक्सीन के इमरजेंसी उपयोग को मंजूरी दे दी है. जिससे लाखों अमेरिकियों को कोरोना महामारी से संरक्षण प्राप्त करने में मदद मिलेगी. एफडीए आयुक्त जेनेट वुडकॉक ने कहा कि यह फैसला वायरस के खिलाफ लड़ाई में हमारी मदद करेगा. इसलिए यह अहम फैसला लिया गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की मंजूरी दी गई थी. हालांकि कंपनी ने पाया कि उसका टीका छोटे बच्चों पर भी कारगर है, जिसके महज एक महीने बाद यह घोषणा हुई है. अमेरिका में अक्टूबर के बाद से पहली बार रोजाना के मामले कम होकर औसतन 50,000 से नीचे पहुंच गए हैं. परिवहन सुरक्षा प्रशासन के अनुसार, अमेरिकी हवाईअड्डा जांच केंद्र में करीब 16.7 लाख लोगों की जांच हुई जो पिछले साल मध्य-मार्च से सर्वाधिक हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19 वैक्सीन के पेंटेट को लेकर छूट के प्रस्ताव पर भारत के साथ आया WHO, चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन बोलीं- ये मुनाफे की चिंता करने का वक्त नहीं

फाइजर ने बताया कि मार्च में 12-15 साल के 2,260 वॉलंटिअर्स को वैक्सीन दी गई थी. जिसके बाद टेस्ट डेटा में पाया गया कि पूरे वैक्सिनेशन के बाद इन बच्चों में कोविड इन्फेक्शन का कोई केस नहीं मिला. उनका दावा है कि बच्चों पर यह वैक्सीन 100 फीसदी असरदार है. फाइजर ने बताया था कि 18 साल के लोगों की तुलना में 12 से 15 साल की उम्र के जिन बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी गई थी, वो कोरोना से संक्रमित नहीं हुए.

अल्बर्ट बोर्ला, फाइज़र के मुख्य कार्यकारी और बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि यह मेडिकल ट्रायल किशोरों और उनके परिवार की मदद से ही संभव हो पाया है."उनके साहस ने इस मील के पत्थर को संभव बनाने में मदद की." एक साथ हम देश भर के युवाओं और अंततः दुनिया भर को सामान्य स्थिति में वापस लाने में मदद करने की उम्मीद करते हैं.