बलूचिस्तान की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता करीमा बलोच कनाडा में मिलीं मृत, लोगों ने उठाई जांच की मांग

बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के हनन को लेकर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली कार्यकर्ता करीमा बलोच कनाडा में रहस्यमय परिस्थितियोंमें मृत पाई गईं हैं. करीमा बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के उत्पीड़न से बचकर कनाडा में शरणार्थी के तौर पर रह रही थीं. कई लोगों ने टोरंटो में उनकी रहस्यमय मौत की जांच कराने की मांग की है.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली/टोरंटो, 22 दिसंबर: बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के हनन को लेकर पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली कार्यकर्ता करीमा बलोच कनाडा में रहस्यमय परिस्थितियोंमें मृत पाई गईं हैं. करीमा बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के उत्पीड़न से बचकर कनाडा (Canada) में शरणार्थी के तौर पर रह रही थीं. बीबीसी ने 2016 में उन्हें दुनिया की 100 सबसे प्रेरणादायक और प्रभावशाली महिलाओं में से एक के रूप में नामित किया था. करीमा को देश और विदेश में बलूचों की सबसे मजबूत आवाज में से एक के रूप में जाना जाता था.

बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, करीमा रविवार दोपहर को लापता हो गईं थीं. इसके बाद सोमवार को उनके परिवार ने कहा कि उन्हें उनका शव मिला है. इसी तरह एक और घटना में पाकिस्तान से असंतुष्ट बलूच पत्रकार साजिद हुसैन स्वीडन में मृत पाए गए. वह भी लापता हो गए थे और बाद में उनका शव मिला. बलूचिस्तान, पाकिस्तान का एक संसाधन-संपन्न और संघर्ष-ग्रस्त प्रांत है जहां पर पाकिस्तान सेना द्वारा गंभीर और व्यापक तौर पर मानवाधिकारों के उल्लंघन करने के आरोप हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ जिले में LoC पर फिर संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, मोर्टार से दागे गोले

यहां सैन्य दमन के कारण उग्रवाद पैदा हुआ और पाकिस्तान से आजादी के लिए आंदोलन हुआ. करीमा बलूचिस्तान की उन हजारों मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में से एक थीं जिन्होंने कनाडा में राजनीतिक शरण मांगी थी.

मंगलवार को सोशल मीडिया पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कनाडा में करीमा के भाषण के वीडियो क्लिप डाले, जिसमें वे जस्टिन ट्रूडो सरकार द्वारा समायोजित किए गए बलूच लोगों के लिए पाकिस्तानी उत्पीड़कों द्वारा खतरे के बारे में चेता रहीं थीं. कई लोगों ने टोरंटो में उनकी रहस्यमय मौत की जांच कराने की मांग की है.

Share Now

\