United Nations: संयुक्त राष्ट्र का अगला महासचिव चुने जाने की दिशा में 31 जनवरी को पहला कदम बढ़ाए जाने की उम्मीद
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Photo Credit- Twitter)

संयुक्त राष्ट्र, 16 जनवरी : महासभा के अध्यक्ष वोल्कान बोजकिर (Volkan Bojkir) ने शुक्रवार को कहा कि वह और संयुक्त राष्ट्र में ट्यूनीशिया (Tunisia) के राजदूत एवं सुरक्षा परिषद के मौजूदा प्रमुख तारिक लादेब 31 जनवरी से पहले संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों को पत्र भेजकर मौजूदा महासचिव एंतोनियो गुतारेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के बारे में कह सकते हैं.

संयुक्त राष्ट्र के मौजूदा महासचिव एवं पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रह चुके गुतारेस का पांच वर्ष का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है . उन्होंने सोमवार को बोजकिर तथा लादेब को पत्र लिखकर कहा था कि वह दूसरे कार्यकाल के लिये तैयार हैं . महासभा 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की अनुशंसा पर महासचिव का चुनाव करती है.

यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य ने किया खुलासा, कहा- 30 लाख इराकी कर रहे हैं खाद्य संकट का सामना

सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों के पास 'वीटो' शक्ति होती है. इसलिये उनका समर्थन बेहद महत्वपूर्ण है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पहले ही गुतारेस का समर्थन कर चुके हैं, लेकिन 'वीटो' शक्ति प्राप्त अन्य देशों अमेरिका, रूस, चीन और फ्रांस ने इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है.