एरिक्सन पहले ही मैच में दिल का दौरा पड़ने से मैदान पर गिर गए थे . इसके बाद से टीम दो मैच हार गई थी और यह उसके लिये ‘करो या मरो’ का मुकाबला था . डेनमार्क अब ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है और उसने अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है.
कोच कास्पर एच ने कहा ,‘‘ हमारे खिलाड़ियों को इस जीत का पूरा श्रेय जाता है . मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि पहले मैच की घटना के बाद कैसे उन्होंने वापसी की .’’
एरिक्सन को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई . डेनमार्क, रूस और फिनलैंड तीनों के तीन तीन अंक थे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर डेनमार्क ने बाजी मारी . यह भी पढ़ें : आंदोलन को तेज करने, देश को लुटेरों से बचाने के लिए जरूरी ‘ट्रिपल टी’ फार्मूला: राकेश टिकैत
बेल्जियम ग्रुप में शीर्ष पर रहा . अब डेनमार्क का सामना शनिवार को एम्सटरडम में वेल्स से होगा .