
Elon Musk Accused of Giving Nazi Salute: अमेरिकी टेक अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उन पर अब ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नाजी सलामी देने का आरोप लगा है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद आयोजित समारोह में दिए गए भाषण के दौरान मस्क ने दो बार ऐसा इशारा किया, जिसे सोशल मीडिया पर नाजी सल्यूट से जोड़कर देखा जा रहा है. सोमवार को वाशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरिना में आयोजित समारोह में मस्क ने ट्रंप समर्थकों को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक साधारण जीत नहीं थी, यह मानव सभ्यता के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था. आप सभी को धन्यवाद."
ये भी पढें: Trump Big Decision: अमेरिका में चीनी एप TikTok चला सकेंगे लोग, ट्रंप के आते ही 75 दिन के लिए बैन हटा
मस्क पर नाजी सलामी देने का आरोप
Wait, did Musk just do a Nazi salute? pic.twitter.com/VZChlQXSYv
— Republicans against Trump (@RpsAgainstTrump) January 20, 2025
विवाद ने पकड़ा तूल
इसके बाद मस्क ने अपनी दाईं मुट्ठी को सीने पर मारा और हाथ को ऊपर की ओर सीधा फैलाया. मस्क ने यह इशारा दो बार किया. इसी इशारे पर विवाद शुरू हो गया. कई लोगों का कहना है कि यह नाजी जर्मनी के नेता एडॉल्फ हिटलर के "सीग हेइल" सल्यूट जैसा लग रहा था. ब्रिटिश पत्रकार ओवेन जोन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "यह इशारा पूरी तरह से नाजी सल्यूट जैसा है." वहीं, इजरायली अखबार 'हारेत्ज़' ने इसे "रोमन सल्यूट" बताया, जो फासीवादी आंदोलनों से जुड़ा हुआ है.
मस्क के बचाव में ADL
हालांकि, 'एंटी-डिफेमेशन लीग (ADL)', जो यहूदी विरोध और नफरत के खिलाफ काम करती है, ने मस्क का बचाव किया. उन्होंने इसे "जोश में की गई एक अजीबोगरीब हरकत" बताया. ADL ने कहा, "यह एक नई शुरुआत है. हमें एक-दूसरे को समझने और एकता के लिए काम करने की जरूरत है."
मस्क की राजनीति पर सवाल
मस्क के राजनीतिक झुकाव को लेकर पहले भी सवाल उठे हैं. हाल ही में उन्होंने जर्मनी की दूर-दक्षिणपंथी पार्टी "अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी'' की नेता एलिस वाइडेल का अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर समर्थन किया था.
क्या कहा गया ट्रंप समर्थकों के बीच?
ट्रंप प्रशासन में मस्क को "डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी" की जिम्मेदारी दी गई है. उनके इस विवादित इशारे पर ट्रंप समर्थकों ने कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया पर बहस जारी है.