पाकिस्तान एयरलाइंस को बड़ा झटका, EASA ने 6 महीने के लिए यूरोप आने वाले विमानों पर लगाया  बैन
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Photo Credit: Pxhere)

नई दिल्ली: यूरोपियन यूनियन एयर सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा फैसला लेते हुए फर्जी लाइसेंस वाले पायलट्स मामले में पाकिस्तान की सभी विमानों की उड़ानों पर 6 महीने के लिए रोक लगा दी है. यूरोपियन यूनियन एयर सेफ्टी एजेंसी के इस फैसले के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) की विमाने दिसंबर  2020 तक यूरोप के लिए उड़ान नहीं भर पाएंगी. जो पाकिस्तान एयरलाइंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के खिलाफ यह कदम यूरोपियन यूनियन एयर सेफ्टी एजेंसी ने फर्जी लाइसेंस वाले पायलट्स के खुलासे के बाद फैसला लिया है. दरअसल हाल ही में PIA के कुछ पायलटों के लाइसेंस फर्जी होने की सामने आई थी. जिसके बाद यूरोपियन यूनियन एयर सेफ्टी एजेंसी को सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लेना पड़ा. यह भी पढ़े: पाकिस्तान में भीषण हादसा : कराची के रिहाइशी इलाके में गिरा विमान, 57 की मौत

दरअसल पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने पिछले हफ्ते कहा कि पाकिस्तान में 30 फीसदी से अधिक पायलटों के पास नकली लाइसेंस हैं और वे उड़ान भरने के लिए योग्य नहीं हैं. उन्होंने कहा, पाकिस्तानी पायलट अयोग्य है और साथ ही फ्लाइट के दौरान भी लापरवाह रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि "देश में 262 पायलटों ने खुद परीक्षा नहीं दी और अपने स्थान पर किसी दूसरे को पैसे देकर परीक्षा देने के लिए बैठाया. उनके पास उड़ान का अनुभव नहीं है."

बता दें कि पाकिस्तान स्थित कराची में हादसे का शिकार हुए प्लेन की जांच में भी पाया गया था कि विमान को चला रहे पॉयलट्स का ठीक तरह से ट्रेंड नहीं होने की वजह से भी हादसे में इक वजह थी