Pakistani Balloon With PIA Mark Found in Kangra, Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की सुलयाली पंचायत के कछालू गांव में शनिवार सुबह एक महिला को झाड़ियों में एक संदिग्ध गुब्बारा मिला. इस गुब्बारे पर पाकिस्तान का चांद-तारा वाला चिन्ह और "PIA" (Pakistan International Airlines) लिखा हुआ था, जिसे देखकर गांव में सनसनी फैल गई.
महिला ने देखा गुब्बारा, दी तुरंत सूचना
गांव की महिला शीतल ने बताया कि वह सुबह-सुबह घर से बाहर निकली थीं, तभी उनकी नजर झाड़ियों में पड़े इस गुब्बारे पर पड़ी. जब उन्होंने पास जाकर देखा, तो उसमें पाकिस्तान का निशान और PIA लिखा हुआ था. मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. पिता ने तुरंत पंचायत प्रधान और पुलिस को सूचित किया.
पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. गांव के अन्य लोग भी इस गुब्बारे को देखने वहां इकट्ठा हो गए. एक अन्य ग्रामीण प्रीतम ने बताया कि वह काम पर जा रहे थे, तभी खड्ड में यह गुब्बारा पड़ा हुआ दिखा, जिस पर पाकिस्तान का निशान साफ देखा जा सकता था.
क्या बोले अधिकारी?
कांगड़ा के डीएसपी विशाल वर्मा ने जानकारी दी कि उन्हें इस संदिग्ध गुब्बारे की सूचना स्थानीय लोगों से मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को जब्त कर लिया है और जांच की जा रही है.
थाने के प्रभारी अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि यह गुब्बारा कहां से आया और इसके पीछे मंशा क्या हो सकती है.
गांव में फैली हलचल, लोग डरे हुए
इस घटना के बाद कछालू गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोग हैरान हैं कि आखिर यह गुब्बारा यहां कैसे पहुंचा और इसका उद्देश्य क्या था.
क्या यह सिर्फ एक गुब्बारा है या कोई संकेत?
पुलिस की जांच जारी है. हालांकि कई बार ऐसे गुब्बारे सीमावर्ती इलाकों से हवा के जरिए आ जाते हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.
फिलहाल गुब्बारा पुलिस की हिरासत में है और जांच चल रही है. यह घटना भले ही छोटी लगे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं. जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि यह गुब्बारा महज एक इत्तेफाक था या इसके पीछे कोई और मंशा छिपी है.













QuickLY