Dubai Floods Video: दुबई में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. जिसके चलते चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशनों और सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया. वहीं दुबई में भारी बारिश के चलते घरों और मॉल में पानी भर गया. जिसके चलते लोग परेशान दिखे. भारी बारिश के चलते दुबई में स्कूल कॉलेज को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं.
दुबई में भारी बारिश के चलते कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम की हिदायत दी गई है. क्योंकि मेट्रो स्टेशन के साथ ही सड़कों पर पानी भरा हुआ है. जिसके चलते लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है. दुबई में भारी बारिश सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक भारी बारिश हुई. महज एक दिन की बारिश में पूरा दुबई पानी-पानी हो गया. यह भी पढ़े: Dubai Flood Video: दुबई की सड़कों पर आया सैलाब, तूफानी बारिश ने रेगिस्तान में मचाया कोहराम, बाढ़ का वीडियो वायरल
देखें वीडियो:
दुबई में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, एयरपोर्ट-मेट्रो स्टेशनों समेत घरों में घुसा पानी, सब कुछ तैरता दिखा !!#दुबई मेट्रो की रेड लाइन सेवाएं बाधित हुई हैं. एक मेट्रो स्टेशन पर घुटनों तक पानी भर गया. साथ ही दुबई से अन्य शहरों के लिए बस सेवाओं को भी रोक दिया गया है. प्रमुख… pic.twitter.com/KjaX14JW31
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 16, 2024
देखें वीडियो:
#दुबई के हालात- #UAE : बारिश सहित बाढ़ और तेज आंधी का अलर्ट
◆ कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होने की दी गई अनुमति
◆ सुरक्षा के लिए पब्लिक पार्कों को किया गया बंद#dubairains #DubaiFloods #DubalRain@dsrajpurohit291 pic.twitter.com/ARIsXmIOlR
— Doonger Singh (@dsrajpurohit291) April 17, 2024
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के आशंका जाहिर की है कि दुबई, अबू धाबी और शारजाह में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को सतर्क हरने की जरूत है.
ओमान में बारिश से 18 लोगों की मौत:
दुबई में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात तो पैदा हो ही गई है. वहीं ओमान में भारी बारिश हुई. जिसके चलते अब तक 18 लोगों की मौत हो गई और दो लोग अब भी लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है.