Iraq: प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की हत्या की कोशिश, ड्रोन हमले में बाल-बाल बची जान, कई सुरक्षाकर्मी जख्मी
इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के राजधानी बगदाद स्थित अधिकारिक आवास पर ड्रोन से हमला किये जाने की खबर मिली है. हालांकि इस हमले में इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि ड्रोन हमले के बाद कुछ लोग जख्मी बताये जा रहे है. इस हमले के पीछे चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के होने की आशंका है.
बगदाद: इराक (Iraq) के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी (Mustafa al-Kadhimi) के राजधानी बगदाद (Baghdad) स्थित अधिकारिक आवास पर ड्रोन से हमला किये जाने की खबर मिली है. हालांकि इस हमले में इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि ड्रोन हमले के बाद कुछ लोग जख्मी बताये जा रहे है. इस हमले के पीछे चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के होने की आशंका है. इराक में चुनावी नतीजों को लेकर रैली में हिंसा के दौरान एक की मौत, कई घायल
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रविवार तड़के विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन ने बगदाद में इराकी पीएम मुस्तफा अल-कदीमी के आवास को निशाना बनाया. इस हमले में पीएम आवास के बाहर तैनात आधा दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. इराकी प्रधानमंत्री ने खुद अपने ठीक होने की जानकारी एक रिकॉर्डेड टेलीविजन मैसेज के जरिये दी है.
इराकी सेना इस हमले को प्रधानमंत्री की हत्या का प्रयास बता रही है, लेकिन कहा कि कदीमी हमले से बाल-बाल बचे है. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. उधर, अमेरिका ने भी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के आवास पर हुए हमले की निंदा की है.
2017 में इराकी बलों द्वारा आईएस को हराने के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि, आईएस के अवशेष तब से शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ क्षेत्रों में हैं, जबकि सुरक्षाबलों और नागरिकों पर लगातार छिपकर हमले कर रहे हैं. बीते 26 अक्टूबर को इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के आतंकवादियों के हमले में 10 नागरिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए. प्रांतीय पुलिस ने बताया था कि अल-रशद गांव में हमला शाम को हुआ जब आईएस के आतंकवादियों ने इराक की राजधानी बगदाद से लगभग 110 किलोमीटर उत्तर पूर्व में अल-रशद गांव में नागरिकों के एक समूह पर स्नाइपर राइफल से गोलियां चलाईं.