अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) को अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के खिलाफ 'लड़ाई' में उतरने के लिए आगाह किया है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि भारत, ईरान, रूस, तुर्की और पाकिस्तान (Pakistan) जैसे देशों को अफगानिस्तान (Afghanistan) में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ 'लड़ाई' को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत वहां मौजूद है लेकिन वे इससे नहीं लड़ रहे हैं, हम लड़ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान भी पास में है. वे लड़ तो रहे हैं लेकिन वे बहुत ही कम कोशिशें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है.
डोनाल्ड ट्रंप ने इस तरह का बयान शायद पहली बार दिया है. माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में भारत की भूमिका को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की रणनीति में यह बड़ा बदलाव है. उधर, डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को संकेत दिया कि युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों को पूरी तरह वापस नहीं बुलाया जाएगा और तालिबान वहां फिर से नियंत्रण न हासिल कर सके, यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी ‘किसी को वहां' जरूर रखेगा. यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान ने काबुल में विस्फोट के बाद 100वां स्वतंत्रता दिवस समारोह किया स्थगित
ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान में चल रहे अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध को वार्ता के जरिए खत्म करने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है. अमेरिका ने 9/11 हमले के बाद देश पर साल 2001 के अंत में चढ़ाई करने के बाद से अपने करीब 2,400 सैनिक गवाएं हैं.