इमरान के अलकायदा वाले कबूलनामे पर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- उनसे पीएम मोदी निपट लेंगे, देखें वीडियो
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. ह्यूस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद आज यानी मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) से मुलाकात हुई. यह मुलाकात यूएन हेडक्वार्टर में हुई है. ट्रंप-मोदी की मुलाकात के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंतकवाद के मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  (Donald Trump) ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाम लगाना चाहिए. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम बहुत जल्द व्यापार सौदा भी शुरू करेंगे. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का पिता (Father of Nation) भी बताया.

मीडिया से बातचीत के दौरान जब डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से पूछा गया कि दुनिया के एक तिहाई आतंकी पाक में पनपते हैं और पीएम इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने इस बात को सार्वजनिक रूप से माना है कि अलकायदा के आतंकियों को खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा ट्रेनिंग दी गई है. इस पर ट्रंप ने कहा कि मुझे पता है और पीएम मोदी (PM Modi) इस समस्या को सुलझा लेंगे. यह भी पढ़े-इमरान खान की मौजूदगी में एक बार फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप-अगर चाहें तो कश्मीर पर मध्यस्थता को तैयार

अलकायदा वाले बयान पर ट्रंप ने कहा- पीएम मोदी इसे देख लेंगे, देखें वीडियो

गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के बीच यूएन में मुलाकात हुई थी. इस दौरान ट्रंप ने अपना पुराना बयान दोहराते हुए कश्मीर (Kashmir Issue) को लेकर मध्यस्थता की पेशकश की थी.