डोनाल्ड ट्रंप बिना निर्धारित कार्यक्रम के यूएन जलवायु सम्मेलन में पहुंचे, सुना पीएम मोदी का भाषण
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Video Grab)

संयुक्त राष्ट्र. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) यहां बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (UN Climate Change Summit) में पहुंचे और उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भाषण सुना. ट्रंप का इस सम्मेलन में हिस्सा लेने का कोई कार्यक्रम नहीं था. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने धार्मिक आजादी संबंधी कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले दस मिनट तक ध्यान से भाषण सुना. बता दें कि जलवायु सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र महासभा का हिस्सा है और उसमें सामूहिक राष्ट्रीय आकांक्षा में एक लंबी छलांग लगाने पर चर्चा करने की योजना है.

ट्रंप बार-बार वैश्विक तापमान के कृत्रिम कारणों पर संपूर्ण वैज्ञानिक सहमति बनने के बारे में बार बार संदेह प्रकट कर चुके हैं. उन्होंने ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाने पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया है. यह भी पढ़े-UN Climate Change Summit: यूएन में बोले पीएम नरेंद्र मोदी-पर्यावरण की रक्षा के लिए हमने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन किया

यूएन जलवायु सम्मेलन का लाइव वीडियो-

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि हमने लाखों परिवारों को स्वच्छ रसोई गैस कनेक्शन दिया है. इसके साथ ही हमने जल संसाधन विकास, जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए जल जीवन मिशन को बढ़ावा देते हुए इसकी शुरुवात की है.

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा कि हमने इस साल भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर, प्लास्टिक के सिंगल यूज से स्वतंत्रता के लिए एक बड़े आंदोलन का अपील की है और मुझे उम्मीद है कि यह वैश्विक स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ जागरूकता के लिए कारगर साबित होगा.

(भाषा इनपुट के साथ)