अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के पास हमेशा ही दौलत का अंबार रहा है. ट्रंप के पास रियल एस्टेट बिजनेस में कई बिल्डिंग्स, गोल्फ कोर्ट, एयरक्राफ्ट्स, होटल्स और दूसरे लाइसेंसिंग बिजनेस है. ट्रंप पांच भाई-बहनों में डोनाल्ड चौथे नंबर पर हैं. डोनाल्ड ट्रंप का पूरा नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप है. चकाचौंध से भरी जिंदगी के बाद ट्रंप सामान्य लोगों की तरह जिंदगी जीते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप कभी सिगरेट और शराब को हाथ तक नहीं लगाते हैं. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के भाई फ्रेडी ट्रंप (Fred Trump) की 43 साल की उम्र में 1981 में मौत हो गई थी. फ्रेडी ट्रंप को शराब पीने लत थी.
शराब के कारण भाई की मौत ने डोनाल्ड ट्रंप को झकझोर के रख दिया. जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वे अपने जीवन में कभी भी शराब और सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि मैं शराब से दूर रहता हूं. बता दें कि ट्रंप सबसे ताकतवर देश के प्रेसिडेंट होने के बावजूद अपने परिवार के लिए पूरा समय निकालते हैं.
गौरतलब हो कि भारत 24वां देश है, जिसके दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हैं. ट्रंप ने तीन साल पहले सत्ता संभाली थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब तक 23 देशों का दौरा किया है. भारत, दक्षिण एशिया का दूसरा देश है जिसके दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप आ रहे हैं. ट्रंप अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, कनाडा, चीन, फिनलैंड, इराक, इजरायल, उत्तर कोरिया, फिलीपींस, पोलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, वेटिकन सिटी और वेस्ट बैंक का दौरा कर चुके हैं.