डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा- आपके पास अच्छे पत्रकार हैं, काश मेरे पास भी ऐसे जर्नलिस्ट होते
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप | फाइल फोटो | (Photo Credits: Facebook)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. इसके बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान भारतीय पत्रकारों (Indian Journalists) के सवालों पर डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा, 'आप ऐसे पत्रकारों को कहां से ढूंढकर लाते हैं?' न्यूज एजेंसी यूएनआई के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों द्वारा भारत (India) के अनुकूल सवाल पूछे जाने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी और कहा, 'काश मेरे पास भी ऐसे पत्रकार होते.'

बहरहाल, डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हल्के-फुल्के अंदाज में पूछे गए इस सवाल पर पीएम मोदी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. इस दौरान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री हैं. वह सभी समस्याओं का हल निकाल लेंगे. यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने पाक पीएम इमरान खान का उड़ाया मजाक, पूछा- कहां से ढूंढकर लाते हैं ऐसे रिपोर्टर.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में उनसे चुटकी लेते हुए पूछा था कि ऐसे रिपोर्टर वे कहां से लेकर आते हैं?