अमेरिका में चीनी दूतावास के सामने थियानमेन चौक नरसंहार की 30वीं बरसी मनाने के लिए प्रदर्शन
चीनी दूतावास (Photo Credits : Wikipedia Commons)

वाशिंगटन : थियानमेन चौक नरसंहार (Tiananmen square genocide) की 30वीं बरसी मनाने के लिए दर्जनों कार्यकर्ता अमेरिका में चीनी दूतावास के सामने शनिवार को एकत्रित हुए. चीन के राजनीतिक असंतुष्टों सहित करीब 50 कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर एवं बैटरी से जलने वाली मोमबत्तियां लेकर चीन में लोकतंत्र आने की उम्मीद जताई.

ओवरसीज चाइनीज डेमोक्रेसी कोअलिशन के प्रमुख वेई जिंगशेंग ने कहा, “मेरा मानना है कि विश्वभर के लोग वामपंथी शासन के प्रति अधिक से अधिक असहिष्णु हो रहे हैं. और मुझे लगता है कि अब लोग महसूस करने लगे हैं कि वे अब इस शासन को और नहीं सह सकते.”

चार जून 1989 को चीन में लोकतंत्र की मांग को लेकर थियानमेन चौक जाने वाली सड़कों पर एकत्र हुए छात्रों और कार्यकर्ताओं पर चीनी सेना ने भीषण बल प्रयोग किया था और आंदोलन को कुचलने के लिए टैंक तक उतार दिए गए थे. इस सैन्य कार्रवाई में अनेक लोग मारे गए थे.