वॉशिंगटन: डेल्टा एयरलाइंस (Delta Airlines) पर शुक्रवार को अमेरिकी परिवहन विभाग ने 50,000 डॉलर का जुर्माना ठोका है. दरअसल अमेरिका (US) की प्रमुख एयरलाइनों में से एक डेल्टा एयरलाइंस पर तीन मुस्लिम यात्रियों के साथ भेदभाव करने का आरोप है.
न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक अमेरिकी विभाग ने डेल्टा एयरलाइंस को "भेदभावपूर्ण आचरण” का दोषी पाया है. जांच में डेल्टा एयरलाइंस द्वारा तीन मुस्लिम यात्रियों को विमान से उतारने को भेदभाव और कानूनों का उल्लंघन करार दिया गया है. यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के बोइंग 737 क्रेश मामले में जांचकर्ताओं ने किया बड़ा खुलासा
यह घटना 26 जुलाई 2016 को हुई थी. जब पेरिस में चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर डेल्टा फ्लाइट-229 से एक मुस्लिम दंपति को बिना किसी ठोस कारण के ही उतर दिया गया था. जबकि दूसरी घटना 31 जुलाई, 2016 की है. न्यूयॉर्क के लिए एम्स्टर्डम में सवार मुस्लिम यात्री को विमान से उतारा गया था.
उधर, डेल्टा एयरलाइंस के कर्मचारियों का कहना है कि उनके यूनिफॉर्म उन्हें बीमार कर रहे है. इसके चलते 500 से अधिक डेल्टा कर्मचारियों ने यूनिफॉर्म निर्माता कंपनी पर केस दर्ज कराया है. हालांकि एयरलाइंस ने साफ़ कहा है कि कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म पूरी तरह से सुरक्षित हैं.