वाशिंगटन, 25 नवंबर: वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 5.96 करोड़ से अधिक हो गई है. वहीं घातक संक्रमण से होने वाली मौतें 1,407,000 से अधिक हो गई हैं. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बुधवार को दी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में यह खुलासा किया कि बुधवार की सुबह तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 59,679,996 हो गई थी और मृत्यु 1,407,873 हो गई थी.
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका कोविड से सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के 12,589,229 मामले और 259,881 मौत दर्ज की गई हैं. भारत संक्रमण के मामलों के हिसाब से 9,177,840 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 134,699 है.
करीब 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देशों में ब्राजील (6,087,608), फ्रांस (2,206,126), रूस (2,120,836), स्पेन (1,594,844), ब्रिटेन (1,542,611), इटली (1,455,022), अर्जेंटीना (1,381,795), कोलम्बिया (1,262,494) और मेक्सिको (1,060,152) हैं.
वहीं संक्रमण से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील 170,115 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (102,739), ब्रिटेन (55,935), इटली (51,306), फ्रांस (50,324), ईरान (45,738), स्पेन (43,668), अर्जेंटीना (37,432), रूस (36,675), पेरू (35,641), कोलंबिया (35,677) और दक्षिण अफ्रीका (21,083) हैं.