दुनियाभर में COVID-19 से संक्रमितों की संख्या 62 लाख के पार, संक्रमण से अब तक 375,526 लोगों की हुई मौत
Coronavirus Outbreak | Representational Image (Photo Credits: IANS)

वाशिंगटन, 2 जून: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 375,000 को पार कर गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 6,265,496 रही, जबकि कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 375,526 हो गया.

सीएसएसई के अनुसार, 1,811,370 मामलों और 105,165 मौतों के साथ अमेरिका वर्तमान में दुनिया में सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित देश हैं. संक्रमण के 526,447 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 8,171 नए मामले आए सामने केस; 204 की हुई मौत

इसके बाद रूस (414,328), ब्रिटेन (277,736), स्पेन (239,638), इटली (233,197), भारत (198,370), फ्रांस (189,348), जर्मनी (183,594), पेरू (170,039), तुर्की (164,769), ईरान (154,445) और चिली (105,158) हैं. सीएसएसई के आंकड़ों ने यह दर्शाया.

इस बीमारी से मौत के संबंध में ब्रिटेन 39,127 मौतों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है. कोरोना के कारण 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश इटली (33,475), ब्राजील (29,937), फ्रांस (28,836), स्पेन (27,127) और मेक्सिको (10,167) हैं.