COVID-19 Vaccine Update: इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से संघर्ष कर रही है. वैश्विक स्तर पर अब तक कोविड-19 (COVID-19) के कुल 2 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके है, जबकि इस घातक वायरस के कारण अब तक 7.34 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस सब के बीच रूस (Russia) ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) को मंजूरी दे दी है.
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मॉस्को के गामालेया इंस्टीट्यूट (Gamaleya Institute) द्वारा विकसित दुनिया के पहले कोविड-19 वैक्सीन को हरी झंडी दी है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने मंगलवार को बताया कि वैक्सीन को मंजूरी दो महीने से कम समय तक चले मानव परीक्षण के परिणाम के बाद दिया गया है. COVID-19 Vaccine Update: ऑक्सफोर्ड के कोरोना वैक्सीन COVISHIELD का भारत में होगा दूसरे-तीसरे चरण का ट्रायल, DCGI ने एसआईआई को दी मंजूरी
राज्य टेलीविजन पर एक सरकारी बैठक में बोलते हुए पुतिन ने कहा कि मॉस्को के गामालेया इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित वैक्सीन सुरक्षित है और इस वैक्सीन की खुराक उनकी एक बेटी को भी दी गई. उन्होंने कहा "मुझे पता है कि यह काफी प्रभावी ढंग से काम करता है, मजबूत प्रतिरक्षा बनाता है, और मैं दोहराता हूं, यह सभी आवश्यक जांचों में खरा उतरा है." उन्होंने उम्मीद जताई कि देश में जल्द ही कोविड-19 वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि भारत समेत कई देशों में इस जानलेवा बीमारी के लिए वैक्सीन (Vaccine) विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीन पूरी दुनिया में सैकड़ों लैब में विकसित की जा रही है, लेकिन अभी तक केवल दर्जनभर वैक्सीन सफलता के थोड़ा करीब पहुंच सके है, जबकि रूस की गामालेया इंस्टीट्यूट ने बाजी मार ली है.