कोरोना वायरस: वैश्विक आंकड़ा 43 लाख के पार, तीन लाख के करीब मौतें
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

वाशिंगटन: कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 43 लाख से अधिक हो गया है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी तीन लाख के पास पहुंच गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "दुनियाभर में गुरुवार सुबह तक कुल 43 लाख 47 हजार 15 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालो की संख्या 2 लाख 97 हजार 197 रही." कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 84 हजार 119 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 13 लाख 90 हजार 406 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 42 हजार 271 मामलों के साथ रूस का स्थान है.

वहीं, 2 लाख 30 हजार 986 मामलों के साथ ब्रिटने, 2 लाख 28 हजार 691 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 22 हजार 104 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 90 हजार 137 मामलों के साथ ब्राजील, 1 लाख 78 हजार 184 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 74 हजार 98 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 43 हजार 114 मामलों के साथ तुर्की और 1 लाख 12 हजार 725 मामलों सहित इरान महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं. यह भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 611

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 33 हजार 264 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है. महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 31 हजार 106 मौतों के साथ स्पेन, 27 हजार 104 मौतों के साथ फ्रांस और 13 हजार 240 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं.