अमेरिका में Covid-19 के आकड़े 36 लाख के पार, अब तक 1.38 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत
मास्क/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

न्यूयॉर्क, 18 जुलाई: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, अमेरिका में कोविड -19 (Covid-19) मामलों की संख्या शुक्रवार को 36 लाख का आंकड़ा पार कर गई. देश में कोविड-19 के मामले 3,604,408 हो गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसएसई के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि देश में संक्रमण से अब तक 138,649 लोगों की मौत हो चुकी है.

देशभर में 405,551 मामलों के साथ न्यूयॉर्क राज्य सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है. देश में कोविड-19 के अन्य हॉटस्पॉट्स में कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और टेक्सास शामिल हैं, जहां क्रमश: 364,835, 327,234 और 308,611 मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus: भारत में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 34,956 केस आए सामने, संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार; अब तक 25,602 लोगों की मौत

वहीं सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 100,000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में न्यू जर्सी, इलिनोइस, एरिजोना, जॉर्जिया, मैसाचुसेट्स और पेंसिल्वेनिया भी शामिल हैं, सीएसएसई डेटा दिखाया गया है.