केन्या में कोरोना वायरस: कर्फ्यू के 20 मिनट बाद घर के बालकनी में खेल रहे 13 वर्षीय लड़के को पुलिस ने मारी गोली, मौत के बाद जांच के आदेश
केन्या में कोरोना वायरस (Photo Credits: AFP)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया है. इस महामारी से बचने को लेकर लगभग सभी देश या तो अपने देश को लॉकडाउन कर रहे है या फिर कर्फ्यू लगा रहे हैं. ताकि इस महामारी को रोका जा सका. इस बीच केन्या (Kenya) के नैरोबी (Nairobi) से पुलिस की बर्बरता को लेकर मामला सामने आया है. जहां के 13 साल के बच्चे को जब वह अपने घर के की बालकनी में खेल रहा था. पुलिस वालों ने उसे कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में  गोली मार दी. जिसके मौत के बाद  नैरोबी में लोगों का पुलिस के प्रति गुस्सा फुट पड़ा है. लोगों की सरकार से मांग है वह इस मामले की जांच करवाकर पुलिस के खिलाफा कार्रवाई करे. ताकि  लड़के के परिवार वालों का न्याय मिल सके.

इस घटना को लेकर वहां के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया की कोरोना वायरस के चले  नैरोबी में कर्फ्यू  लगा हुआ है. सोमवार के दिन नैरोबी के Kiamaiko के एक स्लम रहने वाला 13 साल का लड़का जिसका नाम यासीन मोयो (Yasin Moyo) है वह पाने घर के बालकनी में खेल रहा रहा था. इस बीच कर्फ्यू का समय 7 बजे से शुरू होने पर वह लड़का 7 बजकर 20 मिनट तक खेल ही रहा था की कर्फ्यू में तैनात पुलिस वालों में एक पुलिस वाले ने उसको गोली मार दी. खून से लथपथ परिवार वालों ने उसे अस्पताल ले गए. लेकिन मंगलवार सुबह तकड़े उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस वालों का अपने बचाव में कहना है कि लड़का उनकी गोली से नहीं मरा है. यह भी पढ़े: कोरोना के कहर से दहला US: COVID-19 से अब तक अमेरिका 3000 लोगों की मौत, डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमित

इस घटना के बाद पुलिस के प्रति नैरोबी में विरोध हो रहा है. लोगों के मांग है की सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. जिसके बाद इस पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए गए है. कोरोना वायरस को लेकर  नैरोबी में सुबह सात बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक कर्फ्यू लागू है. इस दौरान लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी हैं.

कोरोना से अब तक 1 की मौत 50 पॉजिटिव मामले:

बता दें की दूसरे अन्य देशों के साथ ही केन्या भी कोरोना वायरस के महामारी की चपेट में आ गया है. वहां पर अब तक एक की मौत के बाद करीब 50 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. ऐसे में वहां की सरकार नहीं चाहती है कि दूसरे अन्य देशों की तरफ केन्या में इसके मामले बढ़े इसलिए वहां पर एक दो मामले सामने आने के बाद से ही कई शहरों में कर्फ्यू लगाया है.