Coronavirus Update: विश्वभर में COVID-19 के मामले 1.37 करोड़ के पार, अब तक संक्रमण से 5.89 लाख से अधिक की हुई मौत
कोरोना संक्रमण (Photo Credits: Facebook)

वाशिंगटन, 17 जुलाई: आईएएनएस जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.37 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 589,000 से अधिक हो गई हैं. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,758,533 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 589,093 हो गई.

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में दुनिया में सबसे अधिक 3,570,037 मामलों और कोरोनावायरस से हुई 138,291 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. ब्राजील 2,012,151 संक्रमण के मामलों और 76,688 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: Corona Virus Related Survey: च्यवनप्राश ने कोरोना काल में किया कमाल, जिन राज्यों में हुई ज्यादा बिक्री वहां मृत्यु दर कम

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे 968,876, और रूस 751,612 स्थान पर है. उसके बाद पेरू 341,586, दक्षिण अफ्रीका 324,221, मेक्सिको 324,041, चिली 323,698, ब्रिटेन 294,114, ईरान 267,061, स्पेन 258,855, पाकिस्तान 257,914, इटली 243,736, सऊदी अरब 243,238, तुर्की 216,873, फ्रांस 211,102, जर्मनी 201,450, बांग्लादेश 196,323, कोलंबिया 165,169, अर्जेंटीना 114,783, कनाडा 111,143 और कतर 105,477, हैं.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन 45,204, मेक्सिको 37,574, इटली 35,017, फ्रांस 30,141, स्पेन 28,416, भारत 24,915, ईरान 13,608, पेरू 12,615 और रूस 11,920 हैं.