कोरोना वायरस ने अमेरिका में मचाई तबाही, 24 घंटों में COVID-19 से 2,494 लोगों की मौत- दुनिया में मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार

COVID-19 की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,494 लोगों की मौत हुई है, इससे एक दिन पहले इस वायरस से करीब तीन हफ्तों में सबसे कम 1,258 लोगों की मौत हुई थी.

कोरोना संक्रमित (Photo Credits: IANS)

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमता नहीं दिख रहा है. अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. तमाम कोशिशों के बाद भी अमेरिका में कोरोना के खिलाफ कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है. COVID-19 की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,494 लोगों की मौत हुई है, इससे एक दिन पहले इस वायरस से करीब तीन हफ्तों में सबसे कम 1,258 लोगों की मौत हुई थी. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार रात को बताए गए आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अब तक मरने वालों आंकड़ा 53,511 के पार पहुंच गया है. कोरोना संक्रमित रोगियों एवं उससे मौत के मामले संयुक्त राज्य अमेरिका अभी टॉप पर बना हुआ है. उसने इटली और स्‍पेन को पीछे कर द‍िया है.

अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार रात साढ़े आठ बजे दिए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 53,511 हो गई और संक्रमितों की संख्या 9,36,293 पर पहुंच गई. अमेरिका इस वैश्विक महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. यहां संक्रमण और मौत दोनों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले अधिक है. यह भी पढ़ें- अमेरिका: गवर्नर जे.बी. प्रित्जकर ने कहा- इलिनोइस राज्य में 30 मई तक घरों में ही रहेंगे लोग. 

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना की वजह से 2,02,368 मौतें हो चुकी हैं. जबकि पूरे विश्व में कुल 28,87,894 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. सिर्फ अमेरिका में अब तक 9,33,933 कोरोना पॉजिटिल केस मिले हैं. जबकि स्पेन में 2,23,759, इटली में 1,95,351, फ्रांस में 1,59,957, जर्मनी में 1,56,418 और ब्रिटेन में 1,49, 559 पॉजिटिव केस पाए गए हैं.

वहीं भारत की बात करें तो यहां कोरोना वायरस से अब तक 25 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में COVID-19 की वजह से मरने वालों की संख्या 779 हो गई है और लगभग 25 हजार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब तक इस महामारी से 5210 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं.

Share Now

\