अदालत ने पाकिस्तानी कश्मीर के प्रधानमंत्री को बर्खास्त किया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर के प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इल्यास को अदालत ने बर्खास्त कर दिया है. उन्हें दो साल के लिए किसी भी सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य घोषित किया गया है.पाकिस्तानी कश्मीर के प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इल्यास पर अदालत ने सार्वजनिक पदों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. अवमानना के एक मामले में उन्हें यह सजा दी गई है. अदालत ने कहा कि इल्यास अब दो साल तक किसी सार्वजनिक पद पर नहीं रह पाएंगे.

पेशे से उद्योगपति सरदार तनवीर इल्यास पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य हैं. इमरान खान के पद से हटने के बाद से ही वह मौजूदा सरकार के साथ विवाद में उलझे हुए हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने एक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने अदालतों पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि अदालतें उनकी सरकार के कामकाज में दखलअंदाजी कर रही हैं.

इल्यास की माफी नामंजूर

एक अधिकारी के मुताबिक इल्यास पर इस बयान के लिए पिछले हफ्ते ही मुकदमा दायर किया गया था. मुजफ्फराबाद हाई कोर्ट में चार जजों की एक बेंच ने इसकी सुनवाई की. मुख्य न्यायाधीश सदाकत हुसैन की अध्यक्षता में यह सुनवाई हुई. हुसैन ने कहा कि इल्यास को अदालत की अवमानना का दोषी पाया गया है.

अपने फैसले में हुसैन ने लिखा, "आज से दो साल तक के लिए वह विधानसभा का सदस्य बनने और चुने जाने के व किसी भी सार्वजनिक पद के अयोग्य करार दिए जाते हैं.” इल्यास को इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील का अधिकार होगा. उनके वकीलों ने कहा है कि बुधवार को ही अपील दायर कर दी जाएगी.

खैबर पख्तूनख्वाह: खूंखार आतंकियों से कैसे निपटे सुरक्षाकर्मी

अदालत में इल्यास के भाषण का एक वीडियो दिखाया गया और उनसे पूछा गया कि क्या वही इस वीडियो में भाषण दे रहे हैं. उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह अपने भाषण में कही गई बातों पर दलील देना चाहेंगे. इल्यास ने कोई विरोध नहीं किया लेकिन उन्होंने माफी मांगी. अदालत ने उनकी माफी को नकार दिया.

केंद्र सरकार के साथ विवाद

पाकिस्तानी कश्मीर, जिसे आजाद कश्मीर भी कहा जाता है, एक अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र है. वहां अपनी सरकार होती है लेकिन असल में इस्लामाबाद से चलने वाली पाकिस्तान की सरकार ही इस क्षेत्र को नियंत्रित करती है. वहां करीब 45 लाख लोग रहते हैं. इस इलाके से पाकिस्तान की संसद के लिए सदस्य नहीं चुने जाते हैं लेकिन केंद्र सरकार का कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों का मंत्रालय दोनों सरकारों के बीच संपर्क का काम करता है.

सरदार तनवीर इल्यास पाकिस्तानी कश्मीर में तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष हैं. वह पिछले साल अप्रैल में ही इलाके के 14वें प्रधानमंत्री बने थे. पिछले साल इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री पद खोना पड़ा था, तब से देश की नई सरकार और पाकिस्तानी कश्मीर की सरकार के बीच संबंध खराब चल रहे थे. पिछले हफ्ते इल्यास ने जो भाषण दिया था, उसमें उन्होंने न्यायपालिका पर सीधे दखलअंदाजी का आरोप लगाया था.

डॉन अखबार के मुताबिक इल्यास का इशारा सऊदी अरब की वित्तीय मदद से चलने वाली 15 करोड़ डॉलर की एक शिक्षा परियोजना की ओर था. उन्होंने कहा कि अदालत ने इस योजना पर अस्थायी रोक लगा दी है, जिसके कारण प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पा रहा है. साथ ही उन्होंने हाल ही में मारे गए छापों के बाद बंद किए गए अवैध तंबाकू कारखानों को अदालती आदेश से दोबारा खोलने पर भी आपत्ति जताई थी.

(रॉयटर्स)