Coronavirus: दुनियाभर में कोविड-19 का तांडव जारी, मौत का आंकड़ा 5760 के पार- डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty)

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19)  का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत समेत 135 से अधिक देश इस महामारी की जद में है, जबकि 5,760 से अधिक लोग जान गंवा चुके है. दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की संख्या बढ़कर 150,000 से अधिक हो गई है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट की रिपोर्ट भी आ गई है. जांच रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है.

व्हाइट हाउस के डॉक्टर के मुताबिक ट्रंप की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उप-राष्ट्रपति माइक पेंस से कुछ दिनों पहले मिले एक ब्राजील के अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया. ब्राजील की सरकार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलोनसरो के प्रेस सचिव फैबिओ वाजेनगार्टन कोरोनावायरस से संक्रमित हुए है. जिसके बाद शनिवार को ट्रंप की कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी. इसके साथ ही व्हाइट हाउस में सुरक्षा उपायों के तहत उनके और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है. कोरोना वायरस का कहर: पाकिस्तान में 2 करोड़ मास्क की तस्करी, एफआईए करेगी जांच

अमेरिका में इस महामारी के कारण 50 मौतें हुई हैं. शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस रिलीफ बिल पेश किया. इसके तहत सभी संदिग्ध अमेरिकी नागरिकों का मुफ्त में कोरोना वायरस परीक्षण किया जाएगा. इस बिल को पेश करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम देश में कोरोना के मरीजों की संख्या कम को रखने के लिए पूरा प्रयास कर रहे है. हम सभी इस समस्या को अच्छी तरह से हल करेंगे.

उधर, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ की पत्नी बेगोना गोमेज कोविड-19 से संक्रमित हो गई है. उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है. भारत में भी भारत कोरोना वायरस के 105 मामले सामने आए है. जबकि सैकड़ों लोगों को निगरानी में रखा गया है. इस जानलेवा वायरस से देश में तीन लोगों की मौत हुई है. इसमें से एक की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. इस बीच एक अच्छी खबर भी है. अब तक कोरोना के 11 मरीज ठीक हो गए है. सभी को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.