Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर जारी, विश्वभर में मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंचा-रिपोर्ट
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामलो में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के चलते भारत सहित कई देशों ने लॉकडाउन का भी फैसला किया है. इसी बीच कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है. इनमें से अधिकतर मौतें यूरोप में हुई है.
नई दिल्ली. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) ने अपना कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामलो में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के चलते भारत (India) सहित कई देशों ने लॉकडाउन का भी फैसला किया है. इसी बीच कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है. इनमें से अधिकतर मौतें यूरोप (Europe) में हुई है.
एएफपी के अनुसार अब तक दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी से 20,334 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 13,581 मौतें अकेले यूरोप में हुई है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना वायरस का केंद्र अब यूरोप बन गया है. इटली (Italy) के बाद अब कोरोना ने स्पेन (Spain) में कोहराम मचाया हुआ है. यही कारण है कि यहां मौतों का आंकड़ा चीन (China) से भी अधिक हो गया है. यह भी पढ़े-Coronavirus: स्पेन की उप-प्रधानमंत्री कारमेन कैल्वो भी कोविड-19 से संक्रमित-रिपोर्ट
दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार के पार-
बता दें कि स्पेन में कोरोना के चलते अब तक 3,434 लोगों की जान चली गई है जबकि चीन में 3,281 लोगों की मौत हुई थी. कोरोना स्पेन में इस कदर हाफी है कि यहां की उप-प्रधानमंत्री कारमेन कैल्वो को भी अपनी चपेट में ले लिया है. कैल्वो की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.