कोरोना का कहर: ब्राजील के राष्‍ट्रपति जेएम बोलसोनारो भी CoronaVirus से संक्रम‍ित, रिपोर्ट
राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक 4600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस ने तकरीबन 122 देश को अपना निशाना बना चूका है. इस वायरस के कारण पूरी दुनिया के आगे एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. इससे निपटने के लिए वैसे तो पूरी दुनिया हर संभव कोशिश कर तो रही है लेकिन इसे अभी तक रोका नहीं जा सका है. कोरोना वायरस के चपेट में कई बॉलीवुड स्टार भी आ चुके हैं. इसी कड़ी में कई देश के नेताओं का नाम भी जुड़ चूका है, एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जेएम बोलसोनारो भी कोरोना वायरस के जानलेवा विषाणु से संक्रमित हैं.

बता दें कि इससे ठीक पहले ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के संचार प्रमुख फैबियो वाजगार्टन कोरोना वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हुई थी. फैबियो वाजगार्टन ने पिछले सप्ताह अमेरिकी की यात्रा पर गए थे. जिसके बाद कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी. चीन में करीब तीन महीने पहले दस्तक देने के बाद अब वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुका कोरोना वायरस संक्रमण 5,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है और दुनियाभर में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के दिन-ब-दिन बढ़ते प्रकोप के कारण विश्वभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, स्टेडियम बंद हो रहे हैं और वित्तीय एवं आर्थिक गतिविधियों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है.