काठमांडू: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में दूसरे अन्य देशों की तरफ नेपाल (Nepal) भी हैं. देश में हालत ना बिगड़े सरकार की तरफ से 15 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते सरकार की तरफ से लॉकडाउन 27 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. नेपाल में अब तक 6 मामले सामने आए हैं. जिसमें एक मरीज ठीक भी हुआ है. इस बीच रत-नेपाल की सीमा को 30 अप्रैल तक सील कर दिया गया है. वहीं नेपाल से पहले भारत सरकार ने इस महामारी को लेकर लॉकडाउन 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है.
नेपाल में कोरोना वायरस को लेकर आगे हालात और ना बिगड़े. मंगलवार को कैबिनेट की एक बैठक बुलाई गई थी. जिस बैठक में सभी मंत्री शामिल हुए. सभी लोगों से लॉकडाउन के बारे में पूछा गया कि देश में 15 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन को बढ़ाया जाए या नहीं है. लेकिन खबर ही कि बैठक में सभी मंत्रियों ने एक मत से कहा कि देश में लॉकडाउन आगे और बढ़ाने की जरूरत है. जिसकें बाद एकमत से 27 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने के लिए फैसला लिया गया. नेपाल में लॉकडाउन की वजह से जुमे की नमाज रोकने पर पुलिस अधिकारी पर हमला
नेपाल में बढ़ाया गया 27 अप्रैल तक लॉकडाउन:
Nepal cabinet decides to extend their nationwide lockdown till 27th April: Prime Minister's Secretariat #Coronavirus pic.twitter.com/mSDqpjgxIN
— ANI (@ANI) April 14, 2020
कोरोना को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी
भारत-नेपाल सीमा पर इन खुफिया सूचनाओं के बाद सतर्कता कड़ी कर दी गई है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 50 लोग लॉकडाउन के बीच देश में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं. अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी. पुलिस की तरफ से कहा गया कि सीमाओं पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों और सशस्त्र सीमा बल को अलर्ट कर दिया गया है. प्रतिबंध लागू होने के बाद से भारत-नेपाल सीमा से किसी घुसपैठ की कोई खबर नहीं है। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी घुसपैठ न कर पाए. (इनपुट भाषा)