Coronavirus: एयर इंडिया की फ्लाइट पहुंची पाकिस्तान, ATC ने ‘अस्सलामु अलैकुम’ कहकर कुछ इस तरह से किया स्वागत

पाकिस्तान के इस स्वागत के बात एयर इंडिया के सीनियर कैप्टन की प्रतिकिया आई है. वे न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि ये पूरे क्रू और मेरे लिए बेहद गर्व की बात है. जब हमारा विमान पाकिस्तान के फ्लाइट इंफोर्मेशन रीजन में पहुंचा तो वहां के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने अस्सलामु अलैकुम कहकर हमारा स्वागत किया. जिसके बाद कैप्टन की तरफ से भी पाकिस्तान के इस स्वागत को लेकर धन्यवाद कहा गया.

एयर इंडिया विमान (Photo Credits Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में एक देश के नागरिक दूसरे देश में फंसे हुए हैं. कुछ इसी तरफ कई यूरोपीय नागरिक भारत में फंस गए हैं. एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट कुछ राहत सामग्री लेकर इन लोगों के साथ फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही ये एयर इंडिया का विमान पडोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के फ्लाइट इंफोर्मेशन रीजन में पहुंचा तो एटीसी (Air Traffic Controller) की तरफ से कुछ ख़ास अंदाज में भारतीय विमान कंपनी एयर इंडिया की काफी तारीफें करते हुए अस्सलामु अलैकुम कहाकर स्वागत किया गया.

पाकिस्तान के इस स्वागत के बात एयर इंडिया के सीनियर कैप्टन की प्रतिकिया आई है. वे न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि ये पूरे क्रू और मेरे लिए बेहद गर्व की बात है. जब हमारा विमान पाकिस्तान के फ्लाइट इंफोर्मेशन रीजन में पहुंचा तो वहां के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने अस्सलामु अलैकुम कहकर हमारा स्वागत किया. जिसके बाद कैप्टन की तरफ से भी पाकिस्तान के इस स्वागत को लेकर धन्यवाद कहा गया. यह भी पढ़े: Coronavirus: कोरोना वायरस से पाकिस्तान में अब तक 18 की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,625 हुई

पाकिस्तान पहुचने के बाद एयर इंडिया के कप्तान ने जब पाकिस्तान एटीसी को बताया कि उन्हें ईरान के हवाई क्षेत्र के लिए अगला राडार नहीं मिल रहा है. जिसके बाद पाकिस्तान एटीसी की तरफ से उन्हें दो AI विशेष उड़ानों कि डिटेल्स देने के साथ तेहरान हवाई क्षेत्र को इंडियन जेट की स्थिति से अवगत कराया गया.

बता दें की भारत में फंसे यूरोपीय और कैनेडियन नागरिकों को स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए उनके देश पहुंचाने की जिम्मेदारी एयर इंडिया की बोईंग-777 और 787 के क्रू मेंबर्स को सौंपी गई है. जिस जिम्मेदारी के तरह एयर इंडिया की विमान इसं नागरिको को लेकर उनके देश पहुंचाने के लिए भारत से रवाना हुई थी.

Share Now

\