Former PM of Sudan Sadiq Al Mahdi Dies: सूडान के पूर्व प्रधानमंत्री सादिक-अल-महदी का कोरोना से निधन
सूडान के पूर्व पीएम सादिक-अल-महदी (Photo Credits-Wikimedia Commons)

Former PM of Sudan Sadiq Al Mahdi Dies: भारत सहित पुरे विश्व में कोरोना (Coronavrus Outbreaks) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या सामने आ रही है. इसी बीच सूडान के पूर्व प्रधानमंत्री सादिक-अल-महदी (Sadiq Al Mahdi) के निधन की जानकारी सामने आ रही है. दरअसल वे कोरोना से संक्रमित थे. साथ ही यूएई के अस्पताल में तीन सप्ताह से भर्ती थे.

बता दें कि सादिक-अल-महदी का कोरोना का इलाज अस्पताल में चल रहा था. लेकिन वे कोरोना से जंग नहीं जीत पाए. उनकी उम्र 84 साल थी. महदी के निधन से उनके परिवार और सूडान में शोक की लहर है. महदी पिछले महीने ही कोरोना की चपेट में आए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए यूएई में भर्ती कराया गया था. यह भी पढ़ें-Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 मामले 5.96 करोड़ तक पहुंचा, अब तक 1.40 लाख से अधिक की हुई मौत

वहीं पुरे विश्व में कोरोना मामलों की संख्या 6 लाख के पार चली गई है. जबकि कोविड-19 की चपेट में आने से 14 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना का सबसे अधिक कोहराम अमेरिका में देखने को मिला है.जबकि भारत संक्रमण के मामले में पूरी दुनिया में दुसरे पायदान पर है.