नई दिल्ली: विश्वभर को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चूका है. बात करें अमेरिका (America) की तो यहां पर इस महामारी की वजह से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,000 हो गई है और देश में 8,100 से ज्यादा लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. वहीं अमेरिका के अलावा इस महामारी से पूरी दुनिया में अब तक 59 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं संक्रमितों की संख्या 11 लाख 10 हजार से ज्यादा हो गई है, लेकिन लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि दो लाख 28 हजार 405 व्यक्ति इस महामारी से पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं.
देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पीएम नरेंद मोदी (PM Narendra Modi) से इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए मदद मांगी है और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट्स मुहैया कराने का अनुरोध किया है. ट्रंप ने यह अनुरोध ऐसे समय पर किया है जब पिछले महीने भारत ने निर्यात के लिए दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था.
यह भी पढ़ें- Coronavirus: अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी, 24 घंटे में करीब 1500 लोगों की गई जान
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी से बात की और उनसे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को अमेरिका के लिए रिलीज करने का अनुरोध किया. व्हाइट हाउस में अपने डेली न्यूज कांफ्रेंस में ट्रंप ने कहा, 'मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी से बात की. वे बड़ी मात्रा में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बनाते हैं. भारत इसपर गंभीरतापूर्वक ध्यान दे रहा है.'