Coronavirus: कांटास एयरलाइन के करीब 50 कर्मचारी कोरोना वायरस से पाए गए संक्रमित

ऑस्ट्रेलियाई ध्वजवाहक कंपनी कांटास और इसकी सहायक एयरलाइन जेटस्टार के कोई 50 स्टाफ सदस्य घातक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

कैनबरा: ऑस्ट्रेलियाई ध्वजवाहक कंपनी कांटास और इसकी सहायक एयरलाइन जेटस्टार के कोई 50 स्टाफ सदस्य घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी शनिवार को कंपनी के एक अधिकारी ने दी.  समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कंपनी के चिकित्सा अधिकारी रसेल ब्राउन के हवाले से कहा कि ताजा मामलों में आठ पायलट और 19 चालक दल के सदस्य शामिल हैं. ब्राउन ने कहा, "पॉजिटिव मामलों में से अधिकांश विदेशों से हैं और वे उड़ान के दौरान एहतियात के तौर पर मास्क पहने हुए थे.

कांटास के मेडिकल डायरेक्टर इयान होसगूड ने एक बयान में कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि यात्रियों से वायरस कर्मचारियों को पकड़ा हो, लेकिन इस बात को खारिज भी नहीं कर सकते. होसगूड ने कहा, "इनमें से ज्यादातर मामलों में, कर्मचारियों ने कोरोनोवायरस को ग्रहण किया है। इनमें से कुछ विदेशों में कर्मचारी शामिल हैं जो छुट्टियों पर थे.

उन्होंने कहा, "हमने अपने लोगों की सुरक्षा के लिए उपायों को बढ़ा दिया है, जबकि वे काम पर हैं और हमारे ग्राहक के लिए हवाईअड्डों और विमानों पर सफाई बढ़ाने और आवश्यक सुरक्षा उपकरण प्रदान करने किया गया है. सभी संक्रमित कर्मचारी 14 दिनों के लिए क्वारंटीन पर हैं, जबकि एयरलाइन ने इस सप्ताह में कम से कम सात एडिलेड उड़ानों को रद्द कर दिया है.

Share Now

\