नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को लेकर लगभग पूरी दुनिया परेशान है. क्योंकि बाजार में अब तक इस महामारी की दवा ( वैक्सीन) नहीं आने के चलते हर दिन पूरी दुनिय में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हालांकि दुनिया के बड़े से बड़े वैज्ञानिक और डॉक्टर कोरोना महामारी के वैक्सीन की खोज में लगे हुए हैं. लेकिन अभी तक किसी के हाथ सफलता नहीं लग सकी. हालांकि भारत और अमेरिका के साथ ही कुछ देश के डॉक्टर और वैज्ञानिक इस महामारी की दवा को लेकर ट्रायल शुरू किया है. लेकिन अभी तक उनके हाथ में भी सफलता नहीं लगी है. इस बीच अमेरिका (America) से खबर है कि जो इस महामारी को लेकर सबसे ज्यादा चपेट में है. वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 लाख के पार पहुंच गई है.
कोरोना पर जानकारी देने वाले वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 51,49,723 हो गई है. वहीं इस महामारी से अबतक 165,070 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,638,470 ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 54,199 मामले सामने आए हैं. वहीं जॉन्स हॉपकिन्स की तरफ से भी जानकारी दी गई है कि अमेरिका में कोरोना के मामले 50 लाख पहुंच चुकें हैं. यह भी पढ़े: कोरोना महामारी: चीन ने WHO से संबंध तोड़ने को लेकर अमेरिका की आलोचना की
#BREAKING US hits five million COVID-19 cases: Johns Hopkins tally
— AFP news agency (@AFP) August 9, 2020
वहीं पूरे विश्व में कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या 2 करोड़ के पास पहुंचने वाली है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 19,854,324 लोगों को वायरस ने चपेट में आ चुके हैं. वहीं इस घातक महामारी से 730,519 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पूरी दुनिया में तेजी के साथ लोग इस महामारी से ठीक भी हो रहे हैं. पूरी दुनिया में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 12,753,273 है.