वाशिंगटन, 9 दिसंबर: दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की संख्या 6.8 करोड़ और मरने वालों की संख्या 15.5 लाख से अधिक हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने ये नए आंकड़े साझा किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में 6,81,77,887 मामले और 15,56,062 मौतें दर्ज हो चुकी थीं. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा 1,51,63,278 मामले और 2,86,232 मौतें अमेरिका में दर्ज हुईं हैं.
इसके बाद मामलों की संख्या में भारत (India) 9,703,770 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है. यहां अब तक 1,40,958 मौतें हो चुकी हैं. वहीं मामलों की संख्या में ब्राजील 66,74,999 के साथ दुनिया में तीसरे नंबर पर है, लेकिन यहां अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा 1,78,159 मौतें दर्ज हुईं हैं.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine Update: अमेरिकी नियामकों ने Pfizer के टीके पर सकारात्मक विश्लेषण दिया
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में एक लाख से ज्यादा मामले वाले देशों में रूस (24,92,713), फ्रांस (23,63,196), इटली (17,57,394), ब्रिटेन (17,54,881), स्पेन (17,02,328), अर्जेंटीना (14,69,919), कोलंबिया (13,89,919), जर्मनी (1,218,561), मेक्सिको (11,93,255), पोलैंड (10,76,180) और ईरान (10,62,397) हैं.
वहीं 20 हजार से ज्यादा मौतों वाले देशों में मेक्सिको (1,10,874), यूके (62,130), इटली (61,240), फ्रांस (56,453), ईरान (50,917), स्पेन (46,646), रूस (43,674), अर्जेंटीना (40,009), कोलंबिया (38,158), पेरू (36,274), दक्षिण अफ्रीका (22,432) और पोलैंड (20,592) हैं.