Coronavirus Cases Update in China: चीन में कोरोना के 15 नए आयातित मामले किए गए दर्ज, 334 संक्रमित मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

बीजिंग, 17 नवंबर: चीन (China) में सोमवार को कोरोनावायरस के 15 नए आयातित मामले दर्ज किए गए, जिससे देश में कुल आयातित मामलों की संख्या बढ़कर 3,716 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि नए मामलों में से छह सिचुआन (Sichuan) में, शंघाई (Shanghai) में चार, गुआंगदोंग (Guandong) में तीन और तियानजिन (Tiyanjit) और शानडोंग (Shandong) में एक-एक मामले दर्ज किए गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सभी आयातित मामलों में से ठीक होने के बाद 3,382 को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 334 अभी भी अस्पतालों में भर्ती है. आयातित मामलों में से अभी तक किसी की मौत होने की खबर नहीं है.

यह भी पढ़े:   कोरोना : चीन ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल व श्रीलंका के साथ उप-मंत्रिस्तरीय बैठक की.

चीन के शहर, वुहान (Wuhan) में पैदा हुई इस बिमारी ने पूरी दुनिया में अपना आतंक और कहर मचा रखा है.