चौंकाने वाला खुलासा! ब्राजील के तट पर शार्क मछली के शरीर में पाई गई कोकेन, समुद्री जीवों पर हो रहा ड्रग्स का असर

ब्राजील के तट पर पकड़ी गई शार्क में कोकेन पाई गई है! यह चौंकाने वाला खुलासा ब्राजील में हुए एक नए अध्ययन में सामने आया है. अध्ययन के नतीजे "साइंस ऑफ़ द टोटल एनवायरनमेंट" जर्नल में प्रकाशित हुए हैं. यह अध्ययन अवैध ड्रग्स के इस्तेमाल का समुद्री जीवन पर क्या असर पड़ता है, इसकी जांच कर रहा था.

स्टडी में सामने आया क्या है?

वैज्ञानिकों ने रियो डी जनेरियो के एक समुद्र तट पर मछुआरों के जाल में फंसे 13 शार्पनोज़ शार्क की जांच की. जांच में पता चला कि सभी 13 शार्क में कोकेन पाई गई. शोधकर्ताओं ने यह भी नोट किया कि इन शार्क में कोकेन की मात्रा पहले के अध्ययनों में अन्य समुद्री जीवों में पाई गई मात्रा से 100 गुना ज़्यादा थी.

शार्क में कोकेन कैसे पहुंची?

यह स्पष्ट नहीं है कि शार्क कोकेन के संपर्क में कैसे आईं, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि ड्रग्स तस्करी के कार्यों, आकस्मिक डंपिंग या सीवेज डिस्चार्ज के माध्यम से समुद्र में पहुंच गई होगी.

क्या होगा इसका नतीजा?

इस अध्ययन के समन्वयक एरिको मेंडेस सागियोरो ने कहा, "कोकेन पर्यावरण में बहुत जल्दी खत्म हो जाती है, इसलिए यह पता चलना कि शार्क जैसे जीव में यह पाई गई है, इसका मतलब है कि बहुत ज़्यादा ड्रग्स जीव जंतु में पहुंच रही हैं."

मानव जीवन पर असर?

यह भी चिंता का विषय है कि इन शार्क को खाने वाले मानव जीवन पर इसका क्या असर होगा. ब्राजील में शार्क का सेवन एक आम बात है. शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि "हम नहीं जानते कि इसका मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसका अध्ययन भविष्य में किया जाना चाहिए. लेकिन यह एक चेतावनी है."