वेलेंसिया : एक चीनी कलाकार जू बिंग (Xu Bing) ने सिर्फ इमॉटिकॉन्स (Emoticons) का उपयोग कर एक किताब लिखी है, जिसका नाम है 'बुक फ्रॉम द ग्राउंड'(Book from the Ground). उन्होंने बुधवार को यहां कहा कि इससे सिर्फ ग्राफिक चिन्हों का इस्तेमाल कर एक वैश्विक भाषा रचने की क्षमता प्रदर्शित होती है. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार चूंकि इमॉटिकॉन सिंबल दुनियाभर में उपयोग और साझा किए जाते हैं इसलिए इस अनोखी किताब को लिखने के पीछे जू का उद्देश्य है कि दुनियाभर के पाठक बिना किसी भाषाई ज्ञान के इस किताब को समझ पाएं.
यह किताब अब तक सिर्फ अमेरिका में प्रकाशित हुई है. जू ने कहा, "यह पहली किताब है जिसे पूरी दुनिया में सभी लोग पढ़ सकते हैं क्योंकि इसके अनुवाद की जरूरत नहीं है." उन्होंने कहा कि फिलहाल इमॉटिकॉन यूजर्स विशेष रूप से युवा बेहद सरल चिन्हों का उपयोग कर, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संवाद करने का आनंद उठा सकते हैं.
किताब में 24 अध्याय हैं जिनमें विजुअल आइकंस का उपयोग कर एक व्यक्ति के एक दिन की कहानी बयां की गई है कि कैसे वह सुबह उठता है, दिनभर का अपना काम निपटाता है, काम के बाद अपने दोस्तों के साथ बाहर जाता है और दिन के आखिर में सो जाता है.