चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग उत्तर कोरिया की पहली आधिकारिक यात्रा के लिए हुए रवाना, नेता किम जोंग-उन के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर करेंगे चर्चा
चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन (Photo Credits : IANS)

बीजिग : चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग (Xi Jinping) गुरुवार को उत्तर कोरिया की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए, जहां वह प्योंगयांग के नेता किम जोंग-उन (Kim Jong-un) से मुलाकात करेंगे और विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किम के आमंत्रण पर शी इस यात्रा पर गए हैं.

बीते 14 सालों में उत्तर कोरिया की यात्रा पर जाने वाले शी पहले चीनी राष्ट्रपति हैं. यह 2013 से सत्ता में आने के बाद प्योंगयांग की उनकी पहली यात्रा है. इससे पहले किम पिछले साल चार बार चीन की यात्रा पर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर की बातचीत

शी की यात्रा से एक दिन पहले, बुधवार को उत्तर कोरिया के एक आधिकारिक समाचार पत्र में प्रकाशित एक ओप-एड में शी ने कहा था कि प्योंगयांग की उनकी यह यात्रा कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्राकरण के मुद्दे पर वार्ता में प्रगति हासिल करने में मदद करेगी.