Coronavirus Vaccine: कोरोना वायरस के टीके संबंधी गठबंधन 'कोवैक्स' में शामिल हुआ चीन
राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Photo Credits: Getty)

वुहान, 9 अक्टूबर: चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के टीके के तीन उम्मीदवार क्लीनिकल परीक्षण के तीसरे चरण में है. चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश ने गठबंधन का सह-नेतृत्व कर रहे 'गावी' के साथ समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए. शुरुआत में, चीन गठबंधन में शामिल होने पर सहमत नहीं था. वह गठबंधन में शामिल होने की अंतिम सीमा तक इसमें शामिल नहीं हुआ था.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक बयान में कहा, "हम खासकर विकासशील देशों को टीकों का समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि और सक्षम देश कोवैक्स से जुड़ेंगे एवं इसे समर्थन देंगे. समझौते की शर्तें अभी स्पष्ट नहीं हैं और यह भी जानकारी नहीं है कि चीन इसमें कैसे योगदान देगा.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 70,496 नए मामले सामनें आनें के बाद संक्रमितों का कुल आकड़ा 69 लाख के पार, बीते दिन 964 मरीजों की हुई मौत

इससे पहले, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा था कि चीन विश्व के लोगों की भलाई के लिए टीका बनाएगा. इस गठबंधन को इसलिए बनाया गया है, ताकि अमीर देश संभावित टीका खरीदने पर सहमत हों और गरीब देशों तक इसे मुहैया कराने में मदद करे. अमेरिका ने इस गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)