नई दिल्ली: इंसान का शरीर बेहद नाजुक होता है. छोटी सी तकलीफ में सिहर उठता है. क्योंकि दर्द उसे बर्दाश्त नहीं होता है. इस दर्द से निजात दिलाने का काम डॉक्टर ही करते हैं. लेकिन डॉक्टरों के पास कई बार ऐसे केस आते हैं जिन्हें देख वो भी दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. एक ऐसा ही बेहद हैरान करने वाला मामाल चीन (China) से सामने आया है. जहां एक 60 साल के शख्स की आंखों में दर्द महसूस हो रहा था. अपनी आंखो के इलाज के लिए मरीज डॉक्टर के पास पहुंचा. शुरुवात में तो उन्हें भी नॉर्मल केस लगा. लेकिन जब हकीकत सामने आई तो पूरे चीन ही नहीं दुनिया में इस मरीज की चर्चा होने लगा. दरअसल डॉक्टर ने जब उसकी आंख की जांच शुरू किया तो वे हैरान रह गए. डॉक्टरों ने पाया कि मरीज की आंख में जिंदा कीड़े (Live Warms) हैं.
जब मरीज के आंख में ज़िंदा कीड़े नजर आने के बाद डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन शुरू किया. तो उसकी आंखो से एक दो नहीं बल्कि 20 जिंदा कीड़े निकलें. खबरों के अनुसार मरीज चीन के सुजो अस्पताल में अपने इलाज के लिए गया था. जहां पर डॉक्टर शी टिंग ने कीड़े को हटाने के लिए वान की आंखों की सर्जरी की. उन्होंने बताया कि वान की आंखों में नेमाटोड नाम के कीड़े मौजूद थे. डॉक्टर शी टिंग के अनुसार नेमाटोड नाम के ये कीड़े बीमार कुत्तों या फिर बिल्ली में पाए जाते हैं. यह भी पढ़े: महिला की आंखो में मधुमक्खियों का घर देख, डॉक्टरों के उड़े होश, बेहद हैरान कर देने वाली खबर, देखें वीडियो
मरीज ने डॉक्टरों को अपने बारे में जो बताया. उसके अनुसार 60 वर्षीय मरीज की आंखों में जब पहली बार दर्द हुआ तो उसने दर्द को यह समझ कर नजर अंदाज किया कि थकान या दूसरे अन्य वजह से आँख में दर्द हो रहा होगा. लेकिन मरीज का यह दर्द कम होने की बजाय जब बढ़ता गया तो तो वह चीन के सुज़ो अस्पताल में इलाज के गया. जहां पर जांच के बाद मालूम पड़ा कि उसके आंखों में एक दो नहीं बल्कि 20 जिंदा कीड़े हैं.