बीजिंग, 14 मार्च : चीन के फ़ुज़ियान प्रांत में झांगझू शहर में मछली पकड़ने वाली नाव चट्टान से टकराकर समुद्र में डूब गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.
राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम देने के लिए हेलीकॉप्टर और शिप को भेजा गया है. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 6 लोग समुद्र में गिरे. यह भी पढ़ें : फ्लोरिडा में मोटर बोट हादसे में भारतीय छात्र की मौत
अब तक दो लोगों को बचा लिया गया है. रेस्क्यू टीम अभी समुद्र में फंसे अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.