चिली शख्स के अकाउंट में गलती से 43,000 रुपये के बजाय 1.42 करोड़ सैलरी आई, पैसे वापस ना लौटने पड़े कंपनी से इस्तीफा देकर हुआ फरार

चिली में एक कंपनी के कर्मचारी के खाते में गलती से 286 गुना सैलरी ट्रांसफर हो गया. वह रकम करीब 1.4 करोड़ रुपये हैं. कंपनी के कर्मचारी के खाते में एक साथ इतना पैसा आने के बाद वह ख़ुशी से झूम उठा और कंपनी से इस्तीफा दे दिया. पैसे वापस ना देने पड़े वह कंपनी से इस्तीफा देने के बाद फरार हो गया है .

चिली शख्स के अकाउंट में गलती से 43,000 रुपये के बजाय 1.42 करोड़ सैलरी आई, पैसे वापस ना लौटने पड़े कंपनी से इस्तीफा देकर हुआ फरार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चिली (Chile) में एक कंपनी के कर्मचारी के खाते में गलती से 286 गुना सैलरी (Salary) ट्रांसफर हो गया. वह रकम करीब 1.4 करोड़ रुपये हैं. कंपनी के कर्मचारी के खाते में एक साथ इतना पैसा आने के बाद वह ख़ुशी से झूम उठा और कंपनी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि कम्पनी के इस गलती को लेकर कमर्चारी से एचआर ने  पैसे वापस करने को कहा गया तो उसने इनकार ना करते हुए पैसे वापस करने की बात कही. उसने वादा तो जरूर किया, लेकिन वह फरार हो गया है. कंपनी की तरफ से कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस उसके तलाश में जुट गई है

एक साथ इतना पैसा उसके खाते में आने वाला शख्स कॉन्सोरियो इंडस्ट्रियल डी एलिमेंटोस (Cial) में काम करता था, जो चिली में कोल्ड कट के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, कंपनी ने गलती से कर्मचारी को 500,000 पेसो (43,000 रुपये) के बजाय 165,398,851 चिली पेसो (1.42 करोड़ रुपये) का भुगतान कर दिया. यह भी पढ़े: हैकर्स अमेजॉन किंडल का डेटा कर सकते हैं चोरी, कंपनी ने निकाला फिक्स

कंपनी के प्रबंधन ने उनके रिकॉर्ड की जांच की और पुष्टि की कि कर्मचारी को गलती से उसके मासिक वेतन का लगभग 286 गुना भुगतान किया गया था. कर्मचारी को अधिक भुगतान किए गए पैसे वापस करने के लिए कहा गया था. जिस पर वह राजी हो गया. लेकिन उसे पैसे ना देने पड़े वह फरार हो गया है. जिसके तलाश में पुलिस लगी हुई हैं. कर्मचारी के खाते में पैसा आने के बाद वह 2 जून को उसने अपना इस्तीफा देने के बाद गायब हो गया

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai: शर्मनाक! बिना इजाजत कपल्स का प्राइवेट वीडियो बनाया, फिर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, 34 फीसदी तक बढ़ेगी सैलरी; जानें आपकी जेब में कब आएंगे पैसे

'Red Uncle' aka 'Sister Hong' Viral Video Scandal: क्या है ‘रेड अंकल’ उर्फ ‘सिस्टर हांग’ वायरल वीडियो विवाद, जिसने चीन को झकझोर दिया है?

VIDEO: कौन हैं 'ग्रैंड मुफ्ती ऑफ इंडिया'? जिनके प्रयासों से यमन में रुकी भारतीय नर्स Nimisha Priya की फांसी, जानें Abubakar Musliyar के बारे में सबकुछ

\