Chapare Virus: कोरोना महामारी के बीच लोगों के लिए एक और मुसीबत, अब मंडराने लगा ‘चापरे वायरस’ का खतरा, जानें क्या है इसके लक्षण
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits ANI Pixabay)

Chapare Virus: कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया परेशान हैं. हर देश चाहता है कि इस महामारी से कैसे निकला जाये. इस वायरस के साथ एक और वायरस जिसका नाम ‘चापरे वायरस’ है. जिसको लेकर दुनिया पर खतरा मडराने लगा है. जांच में इसका संक्रमण भी इंसान से इंसान में होने के सबूत मिले हैं. हालांकि वैज्ञानिकों ने इस बात पर संतोष जताया है कि अमेरिका के विशेषज्ञों, बोलिविया के स्वास्थ्य अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच निकट अंतरराष्ट्रीय सहयोग के कारण इस वायरस की पहचान बिल्कुल शुरुआती स्तर पर कर ली गई है. इस वायरस को लेकर अमेरिका के सेंटर्स फॉर डीजीज कंट्रोल (CDC) ने भी इसकी पुष्टि की है.

वैज्ञानिकों  के अनुसार 2019 में 2 मरीजों से इस वायरस का संक्रमण बोलिविया की राजधानी ला पाज में स्थित डि फैक्टो अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मियों को हुआ था. उन दोनों मरीजों में से एक की मौत हो गई.  वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे एक वायरस का लक्षण 2004 में बोलिविया के चापरे इलाके में देखा गया था. सीडीसी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ कैटलिन कोसाबूम ने कहा- हमारे शोध से पुष्टि हो गई है कि एक मेडिकल रेजिडेंट, एक एंबुलेंस चालक और एक आंतों के विशेषज्ञ डॉक्टर को अस्पताल में आए मरीजों से इस वायरस का संक्रमण  हुआ. उन तीन में से दो स्वास्थ्य कर्मियों की बाद में मृत्यु हो गई. ऐसे में यह कह सकते हैं कि मानव शरीर के द्रव से इस वायरस का संक्रमण हो सकता है. यह भी पढ़े: Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के आकड़ें 5.26 करोड़ के पार, अब तक 1.29 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

कैटलिन कोसाबूम  ने कहा ऐसा माना जाता है कि ये वायरस चूहों के जरिए मानव शरीर में पहुंचा है.   जिन वायरस का संक्रमण मानव शरीर के द्रवों के जरिए होता है, उन पर काबू पाना उन वायरसों की तुलना में आसान होता है, जिनका संक्रमण सांस के जरिए होता है.  कोसाबूम  ने कहा कोविड-19 का संक्रमण नाक के माध्यम से होता है.

जानें क्या हैं इसके लक्षण:

इस वायरस के लक्षण में बार में बताया गया कि इस वायरस की चपेट में आने के बाद इन्सान में बुखार, पेट में दर्द, उल्टी, मसूड़ों से खून निकलने, त्वचा पर छाले आने और आंखों के अंदर दर्द की शिकायत होने लगती हैं. विशेषज्ञों ने माना कि चूंकि इस वायरस का संक्रमण इन्सान  से इन्सान को होने के संकेत मिले हैं, इसलिए यह एक महामारी की वजह बन सकता है.