Israel Gaza Ceasefire Delay: गाजा में लंबे समय से चल रहे संघर्ष के बीच आज सुबह 6:30 बजे से लागू होने वाले युद्धविराम में देरी हो गई है. इजरायल और हमास के बीच यह समझौता बंधकों की रिहाई पर आधारित था, लेकिन इजरायल ने हमास पर आरोप लगाया है कि उसने रिहा होने वाले बंधकों की सूची समय पर नहीं सौंपी.
युद्धविराम में देरी के कारण
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि जब तक हमास रिहाई की सूची प्रदान नहीं करता, तब तक युद्धविराम लागू नहीं होगा. हमास ने इसे "तकनीकी कारण" बताते हुए कहा कि सूची तैयार करने में क्षेत्रीय समस्याओं के कारण देरी हुई है.
The Israeli military continued to strike early Sunday in the Gaza Strip, attacks that it said would continue until Hamas abided by the ceasefire agreement.
Hamas was yet to supply a list of hostages to be returned on Sunday, an IDF spokesperson said. https://t.co/yW2jYIh5K1 pic.twitter.com/lly4IPRono
— ABC News (@ABC) January 19, 2025
इजरायली हमले जारी
युद्धविराम लागू न होने के कारण इजरायली सेना (IDF) ने उत्तरी और मध्य गाजा में "आतंकवाद के ठिकानों" पर हमले जारी रखे. IDF ने बयान जारी कर कहा, "हम नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएंगे और आतंकवादी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे."
⭕The IDF is continuing to operate and strike terrorist targets in Gaza.
A short while ago, IDF artillery and aircraft struck a number of terrorist targets in northern and central Gaza.
The IDF remains ready in offense and defense and will not allow any harm to the citizens… pic.twitter.com/jb0WbATN6H
— Israel Defense Forces (@IDF) January 19, 2025
सेना का रुख
इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने बताया कि सेना युद्धविराम लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन अगर हमास समझौते की शर्तों का उल्लंघन करता है, तो सेना कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है.
BREAKING: Israeli military strikes across parts of the Gaza Strip
— The Spectator Index (@spectatorindex) January 19, 2025
गाजा में मौजूदा स्थिति
गाजा में इजरायली टैंकों द्वारा लगातार गोलाबारी की जा रही है, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. इस संघर्ष के कारण दोनों पक्षों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, और युद्धविराम में देरी ने मानवीय संकट को और गंभीर बना दिया है.
इस संघर्ष का समाधान निकट भविष्य में कितना संभव है, यह अभी अनिश्चित है. गाजा में हिंसा और बंधकों की स्थिति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचा है, जो इस संकट को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है.













QuickLY