Building Collapse: मिस्र में इमारत गिरने से 5 की मौत, 2 घायल
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: PTI)

काहिरा, 21 अगस्त : मिस्र के बेहेरा प्रांत के दमनहुर शहर में शुक्रवार को पांच मंजिला इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ित इमारत के निवासी थे, जिनमें से दो को अस्पताल भेज दिया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : J-K में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अवंतीपोरा एनकाउंटर में 3 जैश आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

इस बीच, बेहेरा के गवर्नर हिशाम आमना ने एक बयान में कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और बचाव कार्य और मलबे को हटाने वाली टीमों की सुविधा के लिए तीन पड़ोसी इमारतों को तुरंत खाली करा दिया गया है.